जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरन के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार अब इसे काबू करने के लिए नई योनजा पर काम कर रही है। इतना ही नहीं लॉकडाउन लगाने के बावजूद कोरोना अब पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है। आलम तो यह है कि देश में 3.5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है।
इस वजह से सरकार भी काफी टेंशन में नजर आ रही है। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लगातार दो दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्रियों से दूसरे दिन भी बात की है।
इस बैठक में लॉकडाउन नहीं बल्कि अनलॉक-2 पर फोकस करने की बात सामने आ रही है। पीएम ने कहा है कि अब लॉकडाउन की अफवाहों से लडऩे और अनलॉक 2.0 की योजना बनाने की आवश्यकता है। इस दौरान पीएम मोदी ने अनलॉक-1 को लेकर चर्चा की है।
यह भी पढ़ें : जून में ही निपटा लें ये काम, नहीं तो बढ़ जाएगी टेंशन
यह भी पढ़ें : 19 जून को ही होगा मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : दशकों बाद चीन के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रोश

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अनलॉक-2 की योजना बनाने पर बातचीत की है। हालांकि लॉकडाउन को दोबारा लगाने पर पीएम ने केवल इतना कहा है कि अब लॉकडाउन की अफवाहों से लडऩे और अनलॉक 2.0 की योजना बनाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की चीन को चेतावनी- हमको जवाब देना आता है
यह भी पढ़ें : जानिए चीनी प्रोडक्ट्स का बायकाट कैसे संभव है ?
बता दें कि कोरोना बड़े राज्यों व शहरों में लगातार कहर बरपा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्रियों ने कहा कि कोरोना को काबू करने और आगे की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। बैठक में ज्यादा टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही है। राज्य के मुख्यमंत्रियों ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और उनकी मजबूती के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी बैठक में दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
