
जुबली न्यूज़ डेस्क
पतंजलि ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाई बना ली है। इस दवाई का नाम ‘कोरोनिल’ है। इसके क्लीनिकल ट्रायल का पहले चरण पूरा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोनिल दवा से अभी तक सैकड़ों लोग ठीक हो गए है। पतंजलि ने अक्तूबर 2019 से ही कोरोना वायरस के इलाज के लिए रिसर्च शुरू कर दी थी और अब पतंजलि ने इसकी दवाई बनाकर तैयार कर दी है।
सलाह दी गई है कि कोरोना के मरीजों को ‘कोरोनिल’ के साथ ही श्वासारि वटी भी दें। इसकी एक-एक गोली सुबह शाम देने से फायदा होगा। इसके अलावा स्वामी रामदेव ने एक काढ़े के बारे में बताया, जो कोरोना से इलाज में फायदा देगा।
स्वामी रामदेव ने बताया कि गिलोय, अदरक, कच्ची हल्दी, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, मुलेठी, अश्वगंधा, शतावर, दालचीनी, आंवला, नीम, इन सभी को कूटना है और इस काढ़े को घर में बनाकर पी सकते हैं।
इससे पहले कल पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि कोरोना संकट आने के बाद हमने वैज्ञानिकों की पूरी टीम को इसकी दवा खोजने के काम पर लगाया।
पहले हमने वे अवयव तलाशे जिनसे कोरोना का इलाज किया जा सकता है। इसके बाद हमने कई पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल केस स्टडी की। यहां हमें 100 प्रतिशत सफलता मिली है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 7,135 COVID-19 रोगियों को ठीक किया गया है। इस प्रकार, अब तक कुल 1,54,329 मरीज COVID-19 से ठीक हो चुके हैं।
COVID-19 रोगियों में रिकवरी दर 49.95 प्रतिशत है। वर्तमान में, देश में 1,45,779 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं।
यह भी पढ़ें : मोबाइल एप के जरिए होगी यूपी में मैन पावर सप्लाई, सीएम ने दिए निर्देश
यह भी पढ़ें : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : तो क्या कोरोना काल में होगा ‘Yoga from Home’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
