
जुबली न्यूज़ डेस्क
ट्विटर पर एक बार फिर #ArrestSwaraBhaskar ट्रेंड कर रहा है। कुछ यूजर्स ने स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग की। यूजर ने दिल्ली दंगो की प्लानर कह कर स्वरा को अरेस्ट करने की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ स्वरा भास्कर की एंटी सीएए प्रोटेस्ट पर भी एक वीडियो क्लिप को लेकर ऐसी मांग उठ रही है। हजारों लोगों ने इस पर ट्वीट्स किए। हालांकि दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने ऐसे ट्रेंड को झुठलाया और कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ अनाप शनाप लिखने के लिए ऐसा ट्रेंड करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बगैर खेले कमा रहे हैं करोड़ों
यह भी पढ़ें : हज यात्रा स्थगित, कमेटी लौटाएगी जमा रुपया
5 जनवरी 2020 को स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था दिल्ली! सड़कों पर उतरो। इस ट्वीट को लेकर एक बार फिर कुछ हेटर्स ने ट्वीट करने शुरू किये। उन्होंने एक्ट्रेस के इस ट्वीट को दिल्ली दंगों को बढ़ावा देने वाला बताया। इसी वजह से स्वरा को गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें इससे पहले भी ट्विटर पर #ArrestSwaraBhaskar और #SwaraBhaskerMurderer ट्रेंड कर चुका है।
बता दें कि बॉलीवुड में स्वरा भास्कर एक ऐसी स्टार हैं जो सामाजिक विषयों पर हमेशा अपनी राय रखती हैं। उन्होंने जामिया मामले से लेकर जेएनयू विषय पर मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया दी तो वहीं सीएए को लेकर भी विरोध जताया था।
इन दिनों स्वरा भास्कर दिल्ली में हैं। वह मजदूर प्रवासियों की मदद कर रही हैं। उन्होंने कई मजदूरों के लिए बसों व खान-पान की व्यवस्था की। लेकिन दूसरी तरफ स्वरा के खिलाफ हेटर्स ने हल्ला बोल दिया।
यह भी पढ़ें : जानिए क्या है मास्क पहनने को लेकर WHO की नई गाइडलाइन ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
