न्यूज डेस्क
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र से कुछ नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं। सरकार इसको लेकर सतर्क है।
बताते चले कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. कुल 73 मामलों में 56 भारतीय और 17 विदेशी हैं।
बता दें कि दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 121654 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने हेल्प लाइन जारी की है। इस वायरस से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप नेशनल हेल्पलाइन नंबर 011-2378046 पर संपर्क कर सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
