स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है। न्यूजीलैंड दौरे पर मिली करारी शिकस्त को भुलकर टीम इंडिया नई शुरुआत करने के लिए बेताब नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन भारतीय दल की अभी घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़े : क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का चुनाव नये चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी शनिवार को घोषणा कर सकते हैं। इस टीम में किन-किन खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए है। दरअसल कीवियों से मिली बड़ी पराजय के बाद नये चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी कुछ सख्त कदम उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर
हालांकि टीम में ज्यादा बदलाव होने की कम ही संभावना है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार विराट व रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वन डे सीरीज से बाहर रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दोनों ही खिलाडिय़ों के बाहर होने की खबर से लखनऊ के खेल प्रेमी काफी दुखी है, क्योंकि 15 मार्च को अटल इकाना स्टेडियम पर दूसरा मुकाबला खेला जाना है। विराट कोहली को आराम देने पर बीसीसीआई विचार कर रहा है जबकि रोहित अभी चोट से उबर रहे हैं।
विराट को लेकर खबर है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज से किनारा कर सकते हैं जबकि रोहित शर्मा की फिटनेस अभी सवालों के घेरे में है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों खिलाडिय़ों के बजाये किसी और को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?
नये चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी केएल राहुल पर भरोसा जता सकते हैं। हालांकि केएल राहुल के आलावा मनीष पांडेय व श्रेय्यस अय्यर को भी बतौर कप्तान टीम में शामिल किया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
