न्यूज डेस्क
पहले चीन, उसके बाद ईरान और अब अमेरिका। जी हां चीन से शुरू हुआ कोरोना का कहर ईरान के साथ साथ अमेरिका में पहुंच चुका है। कोरोना वायरस से अमेरिका में अब छह लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौतें वॉशिंगटन में हुई हैं। एक अमेरिकी चैनल के अनुसार मरने वाले लोगों में चार लोग सियाटेल के किर्कलैंड स्थित लाइफ केयर सेंटर नर्सिंग में भर्ती थे।
वहीं, कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए गर्मी का मौसम आने तक दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस वायरस का वैक्सीन को उपलब्ध होने में अभी एक साल के ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए, गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो जाएगी।’
पेंस ने बताया कि गिलिएड कंपनी की एक दवाई रेमडेसिविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के एक मरीज के इलाज के लिए किया गया है। लेकिन ये अभी टेस्टिंग के तौर पर किया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी। साथ ही अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह दक्षिण कोरिया और इटली के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचें, जहां लोग इससे संक्रमित हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

