न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। इन दिनों दोनों फिल्म की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। शूटिंग के बीच दोनों स्टार्स का एक वीडियो लीक हो गया है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग जयपुर में हो रही हैं। फिल्म का एक सीन करते हुए कार्तिक और कियारा का एक वीडियो सेट से लीक हो गया है जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दोनों स्टार्स रोमांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो एक रोमांटिक डांस नंबर का है।
https://www.instagram.com/p/B9EhMjghy99/?utm_source=ig_web_copy_link
वायरल हो रहे वीडियो में कर्तिक, कियारा को गोद में उठाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। दोनों डांस करते हुए एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं। इस वीडियो में कार्तिक ने शेरवानी पहनी हुई है तो वहीं कियारा ने लहंगा चोली पहना हुआ है। वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लग सकते हैं कि दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर काफी अच्छी साबित हो सकती है।
https://www.instagram.com/p/B9EiWnkhbRU/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं, फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की बात की जाए तो ये 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। जोकि 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु का रीमेक थी। इसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था।
‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन अनीस बाजमी कर रहे हैं। और अक्षय कुमार की जगह कार्तिक अहम भूमिका में हैं। इसके आलावा कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी के अलावा एक्ट्रेस तब्बू भी अहम किरदार में हैं। ये फिल्म 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
