न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा लखनऊ और अयोध्या पहली बार आ रहे हैं। ट्रस्ट में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा पहली बार अयोध्या पहुचेंगे, जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे।
लखनऊ में 28 फरवरी को मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में तमाम साधु संतों के साथ- साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की खबर है। इसके बाद अगले दिन अयोध्या में बैठक होगी।
ये भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

इस बैठक के अगले ही दिन 29 फरवरी को अयोध्या में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ- साथ अध्यक्ष नित्य गोपाल दास भी शामिल होंगे।
बैठक में राम मंदिर के निर्माण की पूरी कार्ययोजना पर चर्चा होगी। राम मंदिर के लिए भूमि पूजन दो अप्रैल को रामनवमी के दिन का मुहूर्त तय किया जाय या अक्षय तृतीया के दिन पर भी चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़े: नफरत की इस आग में साबुत बचा न कोय
इस बात को लेकर भी होगी चर्चा
राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 2 अप्रैल को रामनवमी के दिन का मुहूर्त तय किया जाय या अक्षय तृतीया के दिन पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि तारीखों को लेकर पेंच पीएम मोदी के आगमन की तारीख को लेकर भी फंस सकता है, क्योंकि अयोध्यावासियों के साथ- साथ ट्रस्ट के सदस्यों की आम राय थी कि मंदिर के लिए पूजन पीएम के हाथों से ही करवाया जाय।
इसके लिए पिछले दिनों ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी को न्योता भी दिया था, लेकिन पीएम मोदी के आगमन के साथ त्योहारों पर लोगों के भारी संख्या में अयोध्या में आमद को लेकर कई तरीके की चुनौतियों का सामना प्रशासन को करना पड़ सकता है। जिसे लेकर बैठक में चर्चा की जा सकती है।
ये भी पढ़े: SIT जांच में किसी IPS को क्लीनचिट नहीं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
