न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मौजपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को भी हिंसा हुई। जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चिंता जताते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएए के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़े: तो BCCI के इशारे पर हुई उत्तराखंड क्रिकेट में बगावत !

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़े: क्या अपने भक्त को दर्शन देंगे भगवान ट्रम्प ?
मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://t.co/d3biQqr13X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
केजरीवाल के अनुराध के बाद बैजल ने पुलिस कमिश्नर को शांति व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने ट्वीट कर पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में शांति कायम करे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
ये भी पढ़े: उज्ज्वला स्कीम : उत्तराखंड में फ्लाप होने की क्या है वजह
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों द्वारा कम से कम दो मकानों और दमकल की एक गाड़ी में आग लगा दिए जाने के बाद तनाव फैल गया है।
लगातार दूसरे दिन सीएए का समर्थन और विरोध करने वाले समूहों के बीच झड़प हो गयी और दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किए। जाफराबाद के चांदबाग इलाके में भी हिंसा की घटना हुई है।
सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुक़सान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
ये भी पढ़े: अयोध्या : वक्फ बोर्ड बनायेगा मस्जिद के साथ अस्पताल-लाइब्रेरी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
