लखनऊ। इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का 23 दिसम्बर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाला फाइनल वर्तमान हालातों के चलते स्थगित कर दिया गया है। आईजीसीएल चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया के अनुसार वर्तमान विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रशासन से मिले दिशा-निर्देश के चलते फाइनल मुकाबले व आईजीसीएल के स्थानीय संस्करण के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संबंध में नयी तिथियों की घोषणा की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
