न्यूज़ डेस्क
इन दिनों बिग बॉस-13 में जोरदार घमासान देखने को मिल रहा है। घरवालों के बदलते समीकरण और लड़ाई-झगड़ों के बीच टास्क और एलिमिनेशन का दौर भी जारी है। घर में मारपीट के साथ-साथ रोमैंटिक रिलेशनशिप भी देखने को मिले हैं। आए दिन हो रहे बवाल से खुद घरवाले भी परेशान हैं।
इस बीच घर के बिगड़े माहौल को थोड़ा मस्ती भरा बनाने के लिए बिग बॅास में एक जोरदार धमाका होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस धर में एक और एंट्री होने वाली है। इस एंट्री में एक ऐसी एक्ट्रेस आने वाली है जो अपनी बोल्डनेस के लिए काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
बिग बॉस के घर में मल्लिका शेरावत अपना जलवा दिखाने आ रही है। उनको घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड हो जाएंगे। मल्लिका शेरावत को घर में देखकर सिद्धार्थ शुक्ला को यकीन ही नहीं होगा कि मल्लिका उनके सामने हैं। वहीं, दूसरी और असीम रियाज मल्लिका से अपने दिल की बात कहेंगे।
https://www.instagram.com/p/B6UvaPVKJR1/?utm_source=ig_web_copy_link
इस बीच असीम, मल्लिका से अपनी फीलिंग्स का इजहार करेंगे। असीम मल्लिका से कहेंगे कि वो अक्सर ही उनके साथ डांस करने के सपने देखते हैं। उनकी ये बात सुनकर मल्लिका उनकी ये ख्वाहिश पूरी करेंगी। वो असीम के साथ रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस देंगी। असीम और मल्लिका का इंटीमेट डांस देखकर सभी घरवाले भी काफी खुश नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/p/B6R88NTCzkd/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में मल्लिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बिग बॉस में एंट्री का इशारा कर रही है। मल्लिका इस वीडियो में कार में बैठकर बाय करती दिख रही हैं और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘बिग बॉस शूट के लिए निकल रही हूं… कुछ आइडियाज़ हैं?’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

