न्यूज़ डेस्क
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चल रही वोटों की गिनती से कर्नाटक में आज बीजेपी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होगा। बीते पांच दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं।
बीजेपी को कर्नाटक में सरकार में बने रहने के लिए सात से अधिक सीटें जीतना जरूरी है। ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है बता दें कि ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए हुए थे। इनमें अभी भी दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी नगर का मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में लंबित है, इसलिए यहां चुनाव बाद में होंगे।
बीजेपी ने बनाई बढ़त
ताजा रुझानोंके अनुसार बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है। इनमें येल्लापुर, चिकबल्लापुर, विजयनगर, महालक्ष्मी लेआउट भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने शिवाजी नगर, हुंसुर में बढ़त बना रखी है। जबकि जेडीएस कृष्णराजपेट सीट पर बढ़त बनाए हुए है। साथ ही होसकोटे से निर्दलीय उम्मीदवार एसके बचगौड़ा सबसे आगे चल रहे हैं।
इन सीटों पर हुए चुनाव
जिन सीटों पर उपचुनाव हुए है उनमें अथानी, होसकोटे, हुंसुर, हिरकेरूर, कगवाड़, गोकक, येल्लापुर, रानिबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुर, केआर पुरम, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजी नगर, कृष्णराजपेट शामिल है।
क्या है सीटों का गणित
इस समय कर्नाटक में कुल 207 विधायक हैं. बहुमत के लिए जरूरी 104 से एक अधिक 105 विधायक बीजेपी के पास हैं। अब 15 और विधायकों के चुनाव के बाद सदन की सदस्य संख्या 222 हो जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए भाजपा को 112 विधायक चाहिए। लिहाजा इस उपचुनाव में सात सीटें जीतने पर भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को बहुमत हासिल हो जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

