लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच आशुतोष (छह विकेट) की सटीक गेंदबाजी से मान्टफोर्ट काॅलेज ने आईजीएसएस क्रिकेट ट्रॉफी में दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में सेंट एंथोनी काॅलेज को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आईआईएसई कैम्पस कल्याणपुर में सेंट एंथोनी पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 60 रन ही बना सका। कौस्तुभ (21) व अनंत (18) ही टिक कर खेल सके। मान्टफोर्ट काॅलेज से आशुतोष ने 6 व शिवम ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मान्टफोर्ट काॅलेज ने आयुष (30) व अर्पित (22) की पारियों से सात ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। सेंट एंथोनी से यश व शिवांश को एक-एक विकेट मिले।

दूसरे मैच में ओयस्टर अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच आयुष (पांच विकेट, 12 रन) के कमाल से कनोस्सा स्कूल को आठ विकेट से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। कनोस्सा स्कूल पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 49 रन ही बना सका। प्रवीण (13) ने सर्वाधिक रन बनाए। ओयस्टर से आयुष ने पांच व प्रज्ञान ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में आयस्टर अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए देवेंद्र (23) व आयुष (12) की पारी से मात्र पांच ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
