
न्यूज डेस्क
पिछले साल सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर किस तरह बवाल मचा था। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मामला शांत हुआ था। आज सबरीमाला मंदिर का कपाट खुल रहा है और ऐसे में केरल सरकार ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है।
केरल की एलडीएफ सरकार का कहना है कि अगर किसी महिला को पुलिस सुरक्षा चाहिए तो उसे कोर्ट का ऑर्डर दिखाना होगा। मतलब जिस तरह महिलाओं को पिछले साल सुरक्षा मुहैया कराई गई थी वैसा इस साल नहीं होगा। ऐसी चर्चा है कि केरल सरकार ने यह फैसला पोलित ब्यूरो की सलाह पर लिया है।
इससे पहले बीते 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को बड़ी बेंच को सौंप दिया था। हालांकि महिलाओं का मंदिर जाना अब भी जारी रखा गया है।
गौरतलब है कि बीते साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक हटा दी थी। कोर्ट ने सदियों पुरानी इस परंपरा को असंवैधानिक बताया था। इसके बाद राज्य में हिंदूवादी समूहों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे। इस दौरान सबरीमला आने वाली कई महिलाओं पर हमला भी हुआ था।
यह भी पढ़ें : कब छूटेंगे कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेता?
यह भी पढ़ें : तो क्या झारखंड चुनाव परिणाम राजग की सेहत पर डालेगा असर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
