न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आये करीब 15 दिन बीत चुके है। ऐसे में एक बार फिर सरकार के गठन को लेकर फिर गहमागहमी बढ़ गई है। दरअसल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव के बाद प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के बाद विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सताने लगा है। इसी के चलते शिवसेना ने अपने विधायकों को एक होटल से दूसरे होटल ले जाया जा रहा है। इसी बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे देर रात अपने विधायकों से मिलने पहुंचे।
शिवसेना विधायक शिफ्ट हुए दूसरे होटल
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना ने बीजेपी द्वारा विधयाकों की हॉर्स ट्रेडिंग के डर को देखते हुए अपने विधायकों को बांद्रा के रंगशरदा होटल से मलाड के रिट्रीट होटल में शिफ्ट कर दिया है। इसके बाद बीती रात करीब एक बजे आदित्य विधायकों से मिलने होटल पहुंचे। उन्होंने पूरी रात होटल में रुक कर विधायकों से बातचीत की।
कांग्रेस ने भी बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप बीजेपी पर लगाया था। इसी डर से कांग्रेस ने अपने विधायकों को मुंबई से जयपुर भेज दिया। सभी कांग्रेस विधायकों को जयपुर के एक रिसॉर्ट में रुके हुए है।
बताया जा रहा था कि कांग्रेस को सूचना मिली थी कि बीजेपी उसके कुछ विधायकों के संपर्क में रहकर उन्हें तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके बाद कांग्रेस ने ये कदम उठाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

