
जुबिली न्यूज़ डेस्क
इन दिनों दिल्ली में हुये वकीलों और पुलिस वालों के संघर्ष में कोई वकीलों के साथ खड़ा नजर आ रहा है तो कोई दिल्ली पुलिस के साथ अब हम आपको दिखाते है पुलिस का एक और चेहरा। जहाँ थाने से लेकर एसपी तक पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नही होती है।
मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जहाँ थाना अलीगंज की रहने वाली एक महिला का महिला पुलिसकर्मी द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है और उत्पीड़न करते हुए महिला पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी आगे देखिए महिला पुलिसकर्मी की खुलेआम गुंडागर्दी।
वीडियो
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ जाहिर है कि अनिता पाठक द्वारा अपनी पुलिस की वर्दी का ख़ौफ़ एक निर्दोष इंसान को कैसे दिखाया जा रहा है।
वहीं पीड़ित मीना तिवारी के मुताबिक अभी कुछ दिनों पूर्व सादी वर्दी में पुलिस वालों को बुला कर उसके घर मे तोड़ फोड़ भी की गई है और महिला पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित परिवार को शिकायत करने पर देख लेने की धमकी भी दी गयी है।
बता दें कि सीतापुर रोड में स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास रहने वाली मीना तिवारी के पति राजेश कुमार परिवहन निगम में कार्यरत है। मीना तिवारी इडब्लूएल के मकान में रहती है। मकान के ऊपरी हिस्से में महिला पुलिसकर्मी अनिता पाठक रहती है जो मीना तिवारी को आये दिन परेशान करने के साथ साथ गाली गलौज यहाँ तक कि जेल भिजवाने की धमकी देती है।
यह भी पढ़ें : झाबुआ के उपचुनाव में फीका रहा शिवराज का प्रभाव
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू, अगले 72 घंटे अहम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
