स्पेशल डेस्क
ढाका। बांग्लादेश की टीम भारत जरूर आएगी लेकिन शायद उनकी मजबूत टीम भारत न आये। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच मदभेद की खबर अब जोर पकडऩे लगी है।
इससे पहले खबर आ रही थी बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर शायद नहीं आये लेकिन बाद में खिलाडिय़ों की मांग मान लेने के बाद साफ हो गया कि बांग्लादेश की टीम तय समय पर भारत का दौरा करनेगी लेकिन अब खबर है उसके कुछ खिलाड़ी ऐन वक्त पर भारत दौरे से किनारा कर सकते हैं। इससे पहले बांग्लादेश के टॉप क्रिकेटरों ने अपनी 11 मांगों को लेकर हड़ताल किया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। नजमुल हसन ने बांग्लादेश के एक अखबार को बताया है कि आप लोगों (मीडिया) ने भारत दौरे को लेकर अब तक कुछ नहीं देखा है. इंतजार कीजिए और देखिए. अगर मैं कह रहा हूं कि मेरे पास सूचना है कि यह भारतीय दौरे को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र है तो आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए।

उन्होंने तमीम इकबाल के भारत दौरे से हटने पर भी सवाल उठाया और कहा उनके बाहर होने से ही साजिश का संदेह हो रहा है। तमीम पहले केवल अंतिम टेस्ट से बाहर होने की बात कह रहे थे लेकिन बाद उन्होंने पूरे दौरे से किनारा कर लिया है। नजमुल हसन ने कहा कि इसके बाद मुझे हैरानी नहीं होगी अगर अंतिम लम्हें में कोई और दौरे से हट जाए, जब हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचेगा। मैंने शाकिब को बात करने के लिए बुलाया था।
अब अगर वह भी दौरे से हट जाता है तो हम मैं कप्तान कहां से लेकर आऊंगा? मुझे पूरा संयोजन बदलना पड़ सकता है। कुल मिलाकर बांग्लादेश की टीम भारत जरूर आयेगी लेकिन बड़े खिलाडिय़ों के न आने से मुकाबला काफी कमजोर हो सकता है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश की टीम के कौन-कौन से खिलाड़ी भारत दौरे पर आते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
