स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल यादव के एक साथ आने की खबरें लगातार सामने आ रही है लेकिन इसमें में भी कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है।
जहां एक ओर शिवपाल यादव ने सपा में जाने को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है लेकिन पीएसपीएल के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सपा और पीएसपीएल के बीच कोई विलय नहीं होने जा रहा है।

आदित्य यादव ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी पीएसपीएल कती बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लोग ऐसी खबरे चलायी जा रही है ताकि उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचाया जाया।
उन्होंने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। विलय की खबर केवल अफवाह है। सपा की नाकामी से प्रसपा को फायदा होगा। आदित्य यादव ने अखिलेश यादव को अच्छा नेता बताया पर साजिशकर्ताओं के घिरे होने से उनकी पार्टी की हालत यहां तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा यूपी में खत्म हो गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
