न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी का झांसा देकर ठगी करता था। इस गिरोह के लोग अविवाहितों की जानकारी जुटाकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे। गिरोह में सात लोग हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी हैं।
ये भी पढ़े: जेठ ने उठाया ऐसा कदम… भाई को परेशान करती थी उसकी पत्नी

थाना मगोर्रा के सौंख के एक युवक को झांसे में लेकर इस गिरोह ने ढाई लाख रुपये हड़प लिए थे। गिरोह की एक युवती ने ही मंदिर में उससे शादी की। इसके 10 दिन बाद दुल्हन भाग गई। पीड़ित युवक ने मगोर्रा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पकड़े गए लाखन निवासी नगला बंजारा (आगरा), रामवीर निवासी डींग (भरतपुर), जयप्रकाश उर्फ रामनिवास निवासी नवीपुर (कोसीकलां), गिर्राज निवासी नंदनवन कालोनी (हाथरस), मीरा देवी निवासी नंदनवन (हाथरस), ऊषा निवासी ककरऊ कोठी (फिरोजाबाद) और खुशी राणा निवासी बुद्ध विहार (नई दिल्ली) हैं।
ये भी पढ़े: दरोगा का बेटा पत्नी से करता था मनमानी, पीटकर घर से निकाला
गिरोह ने 22 जून को सौंख के देवी पुत्र नवाब सिंह से 2.5 लाख रुपये की ठगी की थी। देवी की शादी खुशी राणा से सौंख के देवी मंदिर में कराई। 10 दिन बाद खुशी राणा जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					