न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शंकर विहार कॉलोनी अलीगढ़ निवासी युवती ने आईआईटी सोसायटी, माधवपुरम निवासी दरोगा के बेटे पर शादी के तीन माह बाद ही पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। युवती मां के साथ गुरुवार को ससुराल पहुंची तो पति और ससुरालियों ने दोबारा अभद्रता करके मारपीट शुरू कर दी।
ये भी पढ़े: जेठ ने उठाया ऐसा कदम… भाई को परेशान करती थी उसकी पत्नी

युवती ने पति और ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। युवती ने बताया कि आगरा में फैशन डिजाइनिंग करते वक्त दरोगा के बेटे से उसकी दोस्ती हुई थी। आठ मार्च को परिजनों की सहमति से शादी हो गई। शादी में लाखों रुपये दहेज देने के बाद भी प्रताड़ित किया जाने लगा।
शादी के तीन माह बाद ही घर से निकाल दिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर लेकर मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा है। समझौता नहीं होगा तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़े: ‘5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में निवेश की अहम भूमिका’
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					