न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्तिथ खतौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्राथमिक जांच में मामला गृहकलेश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

खतौली के लाड़पुर गांव रहने वाला जयपाल का 45 वर्षीय बेटा मनोज पेस्टीसाइड की दुकान करता था। जबकि उनकी पत्नी पत्नी सीमा (42) अशोका मार्केट खतौली में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दम्पति का 18 साल का इकलौता बेटा आयुष है, जो चेन्नई में बीटेक कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक घर में आये दिन हो रहे कलह के कारण सोमवार सुबह पहले मनोज ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से दोनों परिवार में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान की सूचना पर क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मनोज ने घर की कलह के चलते लाइसेंसी बंदूक से पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकशी कर ली।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					