लखनऊ। 20 साल से उत्तर प्रदेश के खेलों को नया आयाम देने वाले तथा खेल के पुरोधा दिग्गज खेल प्रशिक्षक आनन्द किशोर पाण्डेय को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने सम्मानित किया। यह सम्मान उनको ताइक्वांडो के प्रशिक्षक वर्ग में दिया गया. इस सम्मान समारोह का आयोजन खेल दिवस के अवसर पर राज भवन के गांधी सभागार में किया गया। सम्मान समारोह में कई विश्वविद्यालय के कुलपति व अपर प्रमुख सचिव राज भवन भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज दीक्षित (कुलपति, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय) ने बधाई देते हुए कहा कि आनंद ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में अभूतपूर्व योगदान कर लखनऊ का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया. इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने भी बधाई दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
