न्यूज़ डेस्क
पत्रकारों से ट्रम्प फैमिली के सीक्रेट शेयर करना डोनाल्ड ट्रम्प की पर्सनल असिस्टेंट को मंहगा पड़ गया। उन्हें वाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प की असिस्टेंट मेडेलीन वेस्टरहाउट ने डिनर के दौरान ट्रम्प परिवार के सीक्रेट पत्रकारों से साझा कर दिए। इसकी भरपाई में उन्हें वाइट हाउस से बाहर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार डिनर के दौरान मेडेलीन ने बताया कि ट्रम्प सोचते है कि उनकी बेटी टिफ्फनी मोटी (ओवरवेट) है और इसीलिए वे उसके साथ फोटो नहीं खिंचवाते है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ट्रंप से उनके संबंध, उनकी अपनी बेटी (इवांका) से भी अच्छे हैं। आपको बता दें कि मेडेलीन को ट्रंप के सबसे नजदीकी स्टाफ माना जाता था। वे ट्रंप प्रशासन के पहले दिन से ही साथ काम कर रही थीं।
पता चला है कि मेडेलीन न्यूयॉर्क टाइम्स, रॉयटर्स वगैरह के पत्रकारों के साथ न्यूजर्सी के बर्कले हाइट्स होटल में डिनर के लिए गयी थी जहां उन्होंने ड्रिंक भी ली। वहीं, इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि है कि वे अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और वे उसे बताएंगे कि ये जो भी दावा किया जा रहा है वो झूठा है।
इसके अलावा ट्रम्प ने कहा कि मेडेलीन ने पत्रकारों से बात करने के दौरान शराब पी रही थीं। इस बात की जानकारी मेडेलीन ने फ़ोन करके दी थी। लेकिन ये स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है और कहा कि मेडेलीन ने घटना के लिए खेद प्रकट किया है। वहीं, आपको बता दें कि ट्रम्प के ऊपरएक किताब लिखी गयी है जिसके अनुसार राष्ट्रपति मेडेलीन को ‘माई ब्यूटीफुल ब्यूटी’ कहकर संबोधित करते थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

