
न्यूज़ डेस्क।
बिहार पुलिस को एक बार फिर शर्मिंदगी तब उठानी पड़ी, जब पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र की अंत्येष्टि में बिहार पुलिस की सभी 21 बंदूकें एक साथ फेल ही गई।
दरअसल बुधवार को पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र की अंत्येष्टि में बिहार पुलिस को 21 बंदूकों की सलामी देनी थी। लेकिन जब पुलिस ने सलामी देने के लिए गोलियां चलाई तो किसी भी बन्दुक से एक भी गोली नहीं चली। इस घटना के कराण पुलिस को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
खास बात ये रही की पुलिस की ये बेईज्जती सीएम नीतीश कुमार के सामने ही हुई। पुलिस के इस कारनाने पर राजद ने भी चुटकी ली है।
पार्टी के विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि ये न केवल पुलिस की नाकामी बल्कि पूर्व सीएम के सम्मान के साथ खिलवाड़ का मामला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।

बता दें सोमवार को दिल्ली में 82 वर्षीय पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र का देहांत हो गया था। जगन्नाथ मिश्रा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिनका अंतिम संस्कार उनके गांव सुपौल में किया जा रहा था।
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रोलेर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। राकेश धनिवाला ने लिखा कि, मेरे देश की महानता में एक टॉपिक ये भी जुड़ गया !!!
मेरे देश की महानता में एक टॉपिक ये भी जुड़ गया !!!
— Rakiesh Dhaniwala (@Rkdhaniwala) August 21, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा कि, अरे इसको कहते हैं प्रदूषण रहित सलामी। बुझाया।
अरे इसको कहते हैं प्रदूषण रहित सलामी।बुझाया।
— BJP|United Kingdom (@BJPBritain) August 21, 2019
यह भी पढ़ें : योगी के मंत्रिमंडल विस्तार में है जाति और क्षेत्र का मिश्रण
यह भी पढ़ें : ट्रंप कोई चौधरी हैं क्या?
यह भी पढ़ें : कुड़मुड़-मुड़मुड़, झइयम-झइयम , कुछ ऐसा ही है मुल्क का हाल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
