जुबिली पोस्ट ब्यूरो
वाराणसी। उत्तर भारत में भीषण गर्मी के चलते मरने वालों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण काशी का मणिकर्णिका घाट है। यहां शवों की संख्या पिछले कई दिनों से बढ़ गई है।

शवदाह करने के लिए लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। काशी से बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और पूर्वांचल सटा होने के कारण मोक्ष की कामना के लिए सभी लोग शव को मणिकर्णिका घाट पर लाते हैं।
भीषण गर्मी के चलते यहां लोग शव को शाम के समय लेकर आते हैं, इससे शवों का ट्रैफिक बढ़ रहा है। शवदाह करने के लिए लोगों को 3 से 4 घंटे का इंतजार करना पड़ता है।
मणिकर्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार करने के लिए लोग भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों से भीषण गर्मी के चलते लोगों की मौत की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे शवों का ट्रैफिक मणिकर्णिका घाट पर लग रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
