स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में रार एकाएक तेज हो गई है। मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस
ने पूरी ताकत झोंक दी है। देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में सियासी पारा बुधवार को और बढ़ गया जब यहां पर कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए रोड शो किया।

उनके रोड शो में अच्छी खासी भिड़ देखी जा सकती थी। प्रियंका गांधी ने रोड के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया है। प्रियंका गांधी ने रोड शो से पूर्व महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर वाराणसी के बीएचयू गेट से रोड शो का आगाज किया और सात किलोमिटर तक सफर तय कर काशी विश्वनाथ के मंदिर पर खत्म किया। हालांकि अजय राय मोदी को कितनी टक्कर देंगे ये सबको पता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
