Saturday - 3 January 2026 - 11:56 AM

शाहरुख खान की KKR पर BCCI का बड़ा फैसला, 9.20 करोड़ का खिलाड़ी IPL 2026 से बाहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अहम फैसला लेते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर करने का निर्देश दिया है।

बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को साफ तौर पर कहा है कि वह मुस्तफिजुर को अपने स्क्वॉड से रिलीज करे। इस फैसले की जानकारी BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने दी।

देवजीत सैकिया ने शनिवार, 3 जनवरी को मीडिया से बातचीत में कहा कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि BCCI ने KKR को निर्देश दिया है कि वह अपने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करे। हालांकि, बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को यह छूट भी दी है कि वह मुस्तफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है।

गौरतलब है कि KKR ने हालिया IPL ऑक्शन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था। लेकिन ऑक्शन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चयन को लेकर विरोध देखने को मिल रहा था।

हाल के दिनों में बांग्लादेश में हुई घटनाओं के बाद भारत में जनभावनाएं काफी आक्रोशित नजर आईं। इसी पृष्ठभूमि में मुस्तफिजुर के IPL में खेलने को लेकर विरोध तेज हो गया था।

इसका असर KKR और उसके मालिक शाहरुख खान तक पहुंचा, जिन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कुछ राजनीतिक नेताओं की ओर से भी इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणियां की गईं।

लगातार बढ़ते दबाव और हालातों को देखते हुए आखिरकार BCCI ने यह कदम उठाया। अब इस फैसले के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। हालांकि, मौजूदा घटनाक्रम के बाद इस सीरीज के भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com