Tuesday - 16 December 2025 - 8:02 AM

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-127 के पास घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई बसें और कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, आगरा से नोएडा की ओर जा रही बसों के काफिले में पीछे से आ रही एक कार कोहरे के कारण आगे चल रही कार से टकरा गई। इसके बाद यह टक्कर सिलसिलेवार तरीके से आगे चल रही अन्य कारों और बसों तक पहुंच गई। हादसे में कुल सात बसें और तीन कारें शामिल रहीं। सात बसों में से छह स्लीपर बसें और एक रोडवेज बस बताई जा रही है। टक्कर के बाद सभी वाहनों में आग लग गई।

यातायात रहा प्रभावित

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने और आग बुझाने के बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया।

जांच के आदेश

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह घना कोहरा माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। बचाव कार्य देर तक चलता रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com