Thursday - 18 September 2025 - 10:53 PM

6,6,6,6,6… मोहम्मद नबी का धमाका, आखिरी 2 ओवर में बरसे 49 रन,देखें-रोमांचक Video

  • नबी की पारी ऐसे बदली मैच की तस्वीर
  • 18वें ओवर तक नबी 10 गेंदों पर सिर्फ 14 रन पर थे
  • 19वें ओवर में उन्होंने तीन चौकों समेत 17 रन जोड़े
  • 20वें ओवर में श्रीलंका के गेंदबाजों पर जमकर टूट पड़े
  • इस ओवर की पहली पाँच गेंदों पर लगातार पाँच छक्के जड़ दिए
  • आखिरी गेंद पर वे आउट हो गए, वरना छह गेंदों पर छह छक्कों का इतिहास रच देते

जुबिली स्पेशल डेस्क

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तूफान खड़ा कर दिया। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। नबी के धमाके की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 169 रन बनाए।

पारी का टर्निंग प्वाइंट

  • अफगानिस्तान ने 79 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे।
  • इसके बाद नबी और कप्तान राशिद खान ने मिलकर पारी को संभाला और 35 रन की साझेदारी की।
  • 18वें ओवर तक नबी 10 गेंदों पर सिर्फ 14 रन पर थे।
  • 19वें ओवर में उन्होंने तीन चौके जमाए और कुल 17 रन आए।
  • 20वें ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखे, जब नबी ने लगातार पाँच छक्के जड़ दिए।
  • सभी को उम्मीद थी कि वे छह गेंदों पर छह छक्के मारेंगे, लेकिन आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए।

https://twitter.com/toxifyy18/status/1968712786252349772

 

अफगानिस्तान का चैलेंज

श्रीलंका ने 20वें ओवर में ही 32 रन लुटा दिए। नबी की तूफानी पारी ने टीम का स्कोर 169 तक पहुंचा दिया। अब अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 170 रनों का लक्ष्य दिया है। सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान को 20 ओवरों में श्रीलंका को इस लक्ष्य से पहले रोकना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com