जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्वांचल में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया बिलों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 58.90 लाख उपभोक्ताओं पर कुल ₹26,576 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। ऐसे में प्रदेश सरकार और बिजली विभाग ने बकाएदारों को राहत देने के लिए 1 दिसंबर से विशेष राहत योजना लागू करने का फैसला लिया है।

बिजली विभाग की राहत योजना में क्या मिलेगा?
बिजली विभाग ने घोषणा की है कि इस राहत योजना के तहत बकाएदार उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट और आर्थिक राहत दी जाएगी।प्रबंध निदेशक (MD) ने बताया कि—
योजना के प्रमुख लाभ:
-
ब्याज और सरचार्ज में छूट
-
किस्तों (EMI) में बकाया चुकाने की सुविधा
-
पुराने बकाए पर अतिरिक्त छूट
-
घरेलू व ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए विशेष रियायत
-
ऑनलाइन भुगतान पर भी राहत संभव
MD के अनुसार, भारी बकाया होने के कारण विभाग का राजस्व प्रभावित हुआ है, इसलिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह राहत योजना लाई जा रही है।
किसे मिलेगा फायदा?
यह योजना मुख्य रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए है—
-
जिनका पुराना बिल काफी समय से बकाया है
-
जिनकी आर्थिक स्थिति के कारण भुगतान में दिक्कत आ रही है
-
घरेलू, व्यावसायिक और ग्रामीण उपभोक्ता
-
छोटे उद्योग और दुकानदार भी इसका लाभ ले सकते हैं
प्रदेश सरकार क्यों लाई योजना?
पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर बकाया बढ़ने से—
-
बिजली विभाग का राजस्व संकट गहरा गया है
-
लाइनलॉस और अनियमित वसूली से विभाग को भारी नुकसान हो रहा है
-
उपभोक्ताओं पर जुर्माना और ब्याज का भार बढ़ रहा है
ऐसे में सरकार चाहती है कि उपभोक्ता आसानी से बकाया चुका सकें और विभाग की वित्तीय स्थिति भी सुधरे।
ये भी पढ़ें-क्या ट्रंप से बचने के लिए पीएम मोदी G-20 पहुंचे? कांग्रेस ने उठाए बड़े सवाल
1 दिसंबर से शुरू होगी प्रक्रिया
योजना 1 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएगी।
उपभोक्ता—
-
ऑनलाइन पोर्टल
-
बिजली घर (सब-स्टेशन)
-
कॉमन सर्विस सेंटर
पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
