जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस फिर से हलचल मचाने लगा है। मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अनुसार, बीते 24 घंटे में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
अस्पतालों में की गई विशेष व्यवस्था
मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए विशेष बिस्तर और आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 30% तक बढ़ सकती है बिजली दरें, प्राइवेट कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव
स्वास्थ्य विभाग की अपील
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की अपील की है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।