जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने उज्जवला योजना, एलपीजी सब्सिडी, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और हाइवे प्रोजेक्ट को लेकर बड़े ऐलान किए, जिससे देशभर में करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उज्जवला योजना को मिली नई मंजूरी
बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने के लिए 12,060 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इससे देश के गरीब और ग्रामीण परिवारों को रसोई गैस आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
एलपीजी सब्सिडी पर 30 हजार करोड़ का खर्च
सरकार ने 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। इसके लिए 30,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
शिक्षा और विकास पर जोर
बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास परियोजनाओं को गति देने पर भी जोर दिया गया। विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं को मंजूरी दी गई।
ये भी पढ़ें-ईरान में मोसाद की पैठ: एजेंट बनाने का पूरा खेल बेनकाब
हाइवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी
केंद्रीय कैबिनेट ने कई राज्यों में हाइवे और सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिससे यातायात सुविधाएं सुधरेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
इन फैसलों के जरिए केंद्र सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आने वाले समय में गरीबों, मध्यम वर्ग और विकास परियोजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा।