जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते नजर आ जाते हैं। हाल ही अमिताभ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

इस बार अमिताभ एक 49 साल पुराने फोटो की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल बिग बी ने जया बच्चन के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।
ये तस्वीर 49 साल पुरानी है, जो अमिताभ और जया दोनों के लिए ही कई मायनों में खास है। जिसका खुलासा अमिताभ ने कैप्शन में किया है।
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक खास ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो अपनी पत्नी जया बच्चन को गले लगाते दिख रहे हैं। जो दोनों की यंग एज की याद दिलाती है।
ये तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि ये इस कपल की पहली फिल्म है। तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने जया के साथ अपनी पहली फिल्म का नाम भी बताया है। यहां देखें वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट-
View this post on Instagram
बेटी और नातिन ने किया कमेंट
अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- ‘साथ में हमारी पहली फिल्म… बंसी और बिरजू… जो रिलीज हुई थी 1 सितंबर 1970 को… यानी 49 साल पहले’। इस तस्वीर पर अमिताभ बच्चन को फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पोस्ट पर अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कमेंट किया है। इसके अलावा बेटी श्वेता ने लिखा- ‘लव यू बोथ’।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
