Friday - 5 September 2025 - 3:44 PM

माफी या 5 करोड़: बीजेपी विधायक केतकी सिंह को सपा का कानूनी नोटिस

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी संग्राम एक बार फिर तेज हो गया है। बलिया जिले की बांसडीह सीट से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीधा कानूनी मोर्चा खोल दिया है। सपा ने उन्हें नोटिस भेजते हुए कहा है कि 15 दिन के भीतर अखिलेश यादव से माफी मांगें या फिर 5 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें।

विवादित बयान से मचा बवाल

दरअसल, हाल ही में केतकी सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनसे “सरकारी टोटियों का हिसाब-किताब” मांगा था। इस बयान के बाद से ही राज्य की राजनीति गरमा गई। सपा कार्यकर्ताओं ने गुस्से में आकर लखनऊ स्थित विधायक के आवास का घेराव भी किया था।

सपा का आरोप

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि केतकी सिंह का बयान न केवल अपमानजनक है, बल्कि इससे अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय में विधायक ने माफी नहीं मांगी तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-देशभर में 47% मंत्री आपराधिक मामलों में आरोपी, ADR की रिपोर्ट से खुलासा

बीजेपी की चुप्पी

इस पूरे विवाद पर अब तक बीजेपी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान हालात को देखते हुए विधायक से स्पष्टीकरण मांग सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com