Friday - 12 December 2025 - 8:18 PM

40 मिनट इंतजार… पुतिन नहीं आए, शहबाज की फजीहत!

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत दौरे से लौटने के तुरंत बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान को उसकी औकात का एहसास करा दिया। तुर्कमेनिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल पीस एंड ट्रस्ट फोरम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ की ऐसी बेइज्जती हुई, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

RT (रशिया टुडे) के मुताबिक, शहबाज शरीफ़ पुतिन से मुलाकात के लिए करीब 40 मिनट तक कमरे में अकेले बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन पुतिन वहां पहुंचे ही नहीं। निराश होकर शहबाज ग़ुस्से में तमतमाते हुए कमरे से बाहर निकल गए।

 करीब 40 मिनट तक पुतिन का इंतजार करने के बाद शहबाज शरीफ ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन की मीटिंग में घुसकर रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की…कैसे हुई बेइज्जती? वीडियो में दिखा पूरा घटनाक्रम

जारी वीडियो में दिखता है कि एक कमरे में दो कुर्सियां रखी थीं—
एक पर शहबाज शरीफ़ बैठे थे और दूसरी खाली थी। पीछे पाकिस्तान और रूस के झंडे लगे थे।

पूरे इंतजार के दौरान शहबाज 

  • उंगलियाँ चबाते
  • अधिकारियों से इशारों में पूछते
  • लगातार बेचैनी दिखाते
    नज़र आए।
    लेकिन अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं था।
  • 40 मिनट बाद उनका सब्र जवाब दे गया और वे ग़ुस्से में उठकर बाहर चले गए।

पुतिन–एर्दोआन मीटिंग में घुसे, फिर भी मिली नज़रअंदाज़ी

दूसरे वीडियो में शहबाज शरीफ़ तेज़ी से चलते हुए पास के कमरे में जा घुसते दिखते हैं, जहां पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की बैठक चल रही थी।

लेकिन यहां भी

  • शहबाज को कोई तवज्ज़ो नहीं मिली
  • पुतिन ने उनकी ओर देखा तक नहीं
  • एर्दोआन भी अपनी चर्चा में व्यस्त रहे

करीब 10 मिनट बिना भाव पाए खड़े रहने के बाद शहबाज शरीफ़ चुपचाप वापस लौट गए। साफ था—वे बिना बुलाए मीटिंग में घुस गए थे और दोबारा शर्मिंदा होना पड़ा।

मोदी–पुतिन की गर्मजोशी से तुलना में पाक PM की फजीहत

यह घटनाक्रम उस वक्त सामने आया है जब हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की दोस्ती दुनिया भर में सुर्खियों में रही।

यूंक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार भारत आए पुतिन का स्वागत पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट जाकर किया था। दोनों नेता एक ही कार में बैठकर पीएम आवास पहुंचे थे—यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई।

यहां तक कि अमेरिकी संसद में भी इस मुलाकात का जिक्र हुआ, जहां डेमोक्रेट सांसद सिडनी कैमलेगर-डव ने संसद में मोदी–पुतिन की कार वाली तस्वीर दिखाकर अमेरिकी राष्ट्रपति की नीति पर सवाल उठाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com