Tuesday - 9 January 2024 - 8:12 PM

इकाना में 4 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज अब खत्म होने वाली और इसके बाद वन डे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हालांकि वन डे सीरीज में भारत की बी टीम हिस्सा ले रही है क्योंकि टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया छह अक्टूबर को रवाना हो रही है।

यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर छह अक्टूबर को पहला वन डे मुकाबला खेला जायेगा। इकाना स्टेडियम पर इस मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। यूपीसीए की माने तो आज भारतीय टीम शाम तक अभ्यास करने के लिए इकाना पहुंच सकती है।

दूसरी ओर कल ही भारतीय टीम का एलान भी कर दिया गया है। शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेय्यस अय्यर को दी गई है। इस टीम में लगभग वहीं खिलाड़ी शामिल है जो हाल में जिम्बाब्वें और वेस्ट इंडीज दौरे पर गए थे। हालांकि इसमें कुछ नये चेहरों को मौका दिया गया है।

इस लिस्ट में रजत पाटीदार, मुकेश कुमार, राहुल त्रिपाठी और शाहबाज़ अहमद का नाम शामिल है। बता दें, इन खिलाडिय़ों में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।  वहीं, राहुल त्रिपाठी और शाहबाज़ अहमद इससे पहले भी टीम का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

बता दे कि रजत पाटीदार ने आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाकर काफी नाम कमाया था। आईपीएल के अलावा रजत रणजी ट्रॉफी के फाइनल और न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ खेले गए मैच में भी शतक लगाकर अपना लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि उन्हें पहली बार में टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर डेब्यू कर सकते हैं। जहां तक उनके करियर की बात की जाये तो वो बतौर गेंदबाज के रूप में शुरू किया था लेकिन अंडर-15 के बाद वो बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोडऩे में कामयाब रहे। वहीं आईपीएल में उनके बल्ले से खूब रन निकले और तभी से बीसीसीआई निगाहों में थे।

पाटीदार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 176 रनों की अपनी शानदार पारी खेली थी, जबकि तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी। मध्य प्रदेश की तरफ से उन्होंने 45 मुकाबालों में 3230 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने दस शतक भी जड़े हैं जबकि 16 अर्धशतक शामिल है। उनका औसत 46 के आसपास है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

6 अक्तूबर: पहला वनडे (लखनऊ)
9 अक्तूबर: दूसरा वनडे (रांची)
11 अक्तूबर: तीसरा वनडे (दिल्ली)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com