जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में दक्षिण भारत के चार चर्चित कलाकारों राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मंचू को समन भेजा है।
इन चारों पर आरोप है कि इन्होंने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े कुछ ऐप्स का प्रमोशन किया था, जिससे करोड़ों की गैरकानूनी कमाई हुई। ईडी ने उन्हें अलग-अलग तारीखों पर हैदराबाद जोनल ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया है:
- राणा दग्गुबाती: 23 जुलाई
- प्रकाश राज: 30 जुलाई
- विजय देवरकोंडा: 6 अगस्त
- लक्ष्मी मंचू: 13 अगस्त
एजेंसी इनसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत पूछताछ करेगी और बयान दर्ज किए जाएंगे।
क्या है मामला?
तेलंगाना पुलिस ने मार्च 2025 में 25 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट किया, जिससे कई यूजर्स को आर्थिक नुकसान हुआ।
जांच की शुरुआत एक व्यवसायी, फणिंद्र शर्मा, की शिकायत से हुई थी, जिन्होंने मियापुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए इसे एक खतरनाक ट्रेंड बताया था।
सितारों की सफाई
कुछ कलाकारों ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वे इन ऐप्स की असली कार्यप्रणाली से अनजान थे और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त होने का इरादा नहीं था।अब देखना यह है कि ईडी की पूछताछ के बाद यह मामला किस दिशा में जाता है।