Tuesday - 9 January 2024 - 11:31 PM

यूपी में 353 और लोगों की मौत, 26780 नए लोगों में मिला संक्रमण

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 353 और लोगों की मौत हो गई। 26780 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14504 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 26780 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, इसी दौरान 28902 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस समय 259844 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:होम्योपैथिक दवा ने लील लिया पूरा परिवार

ये भी पढ़े: CM शिवराज 75 लाख किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 1500 करोड़ रूपये

प्रसाद ने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 310783 थी मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और इनमें से 112000 आरटी पीसीआर टेस्ट थे। प्रदेश में अब तक चार करोड़ 22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बीच, राज्य सरकार ने प्रदेश के 97000 गांवों में कोरोना टेस्टिंग की मुहिम शुरू कर दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के 97000 गांवों में कोविड-19 टेस्टिंग और स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा प्रदेश में टीकाकरण का काम भी समुचित रफ्तार से चल रहा है।

ये भी पढ़े:पिता के मरने का गम बर्दास्त नहीं कर पाई बेटी, चिता में लगा दी छलांग

ये भी पढ़े:…जब हजरतगंज कोतवाली में आयी बारात

छवि

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com