Thursday - 14 August 2025 - 5:00 PM

2025 एशिया कप: सूर्या होंगे कप्तान! टीम इंडिया का एलान जल्द

2025 एशिया कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। एशियाई क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, जिसकी बड़ी वजह सूर्यकुमार यादव की फिटनेस थी।

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव फिट हो चुके हैं और एनसीए में नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है, लेकिन माना जा रहा है कि वही इस टूर्नामेंट में भारत की कमान संभालेंगे। शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें जिम्मेदारी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद मिलने की उम्मीद है।

टीम इंडिया का ऐलान कब?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई 19 या 20 अगस्त को टीम का एलान कर सकती है। चयनकर्ताओं के लिए इस बार चुनौती कम है, क्योंकि पिछले एक साल से जो टी20 टीम खेल रही है, उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में मौजूदा स्क्वॉड में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम (एशिया कप 2025)

  • अभिषेक शर्मा

  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • हार्दिक पांड्या

  • श्रेयस अय्यर

  • रिंकू सिंह

  • अक्षर पटेल (उपकप्तान)

  • तिलक वर्मा

  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  • कुलदीप यादव

  • वरुण चक्रवर्ती

  • वाशिंगटन सुंदर

  • अर्शदीप सिंह

  • हर्षित राणा

  • जसप्रीत बुमराह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com