- ईरान में मोसाद जासूसों पर बड़ी कार्रवाई, परमाणु वैज्ञानिक को दी गई फांसी
जुबिली स्पेशल डेस्क
तेहरान. ईरान की सुरक्षा एजेंसियों ने इजराइल के हालिया हमलों के बाद देश में मौजूद मोसाद (Mossad) के एजेंटों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया है। जून के बाद से अब तक दर्जनों संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से कई को मौत की सजा सुनाई गई है।
ईरान की न्यायपालिका ने पुष्टि की है कि हाल के महीनों में 20 संदिग्ध मोसाद एजेंटों को पकड़ा गया है। न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीरी ने मीडिया को बताया,”इजराइली शासन के जासूसों के लिए कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी। कड़े फैसलों के साथ इन्हें एक उदाहरण बनाया जाएगा।“
कुछ मामलों में, आरोप गलत पाए जाने पर संदिग्धों को रिहा भी किया गया है।
सरकारी मीडिया के अनुसार, बुधवार को ईरान ने रूजबेह वादी नामक एक परमाणु वैज्ञानिक को फांसी दी। वादी को इजराइल के लिए जासूसी करने और जून में हुए हवाई हमलों में मारे गए एक अन्य वैज्ञानिक की जानकारी देने का दोषी पाया गया था।
जून में इजराइल समर्थित हमलों में ईरान के लगभग 30 वैज्ञानिकों की मौत हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हमले मोसाद एजेंटों द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए थे, और कुछ हमले ईरान के भीतर एजेंटों ने स्वयं अंजाम दिए।