Thursday - 2 October 2025 - 10:10 AM

IND vs WI, 1st Test: सिराज-बुमराह ने दिए दो शुरुआती झटके, चंद्रपॉल-कैम्पबेल पवेलियन लौटे

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया है। अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय पेस अटैक के सामने उनकी पारी लड़खड़ा गई।

वेस्टइंडीज की नई ओपनिंग जोड़ी के तौर पर तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल ने पारी की शुरुआत की। पारी के पहले ओवर में लेग बाय से चार रन बने, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने तेजी से वापसी की। मोहम्मद सिराज ने खतरनाक अंदाज़ में गेंदबाजी करते हुए तेजनारायण चंद्रपॉल को शून्य पर चलता कर दिया।

Roston Chase and Shubman Gill shake hands at the toss•Oct 02, 2025•AFP/Getty Images

इसके बाद ज्यादा देर तक जॉन कैम्पबेल भी क्रीज़ पर नहीं टिक सके। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने शुरुआती 10 ओवरों में ही अपने दोनों ओपनर गंवा दिए और भारत ने मैच की कमान अपने हाथों में ले ली।

भारतीय गेंदबाजों की आक्रामक शुरुआत ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा दिया है। अब पूरी निगाहें मिडिल ऑर्डर पर हैं कि वो टीम को शुरुआती झटकों से उबार पाएंगे या नहीं।

India vs West Indies : ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरैल, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शे होप , रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जायडन सील्स

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com