जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने शंकराचार्य से फोन पर बातचीत के बाद घोषणा की कि 150 कांग्रेस समर्थक अमेठी से प्रयागराज जाकर उनकी सुरक्षा करेंगे। यह सुरक्षा व्यवस्था तीन पालियों (शिफ्ट) में संचालित की जाएगी ताकि चौबीसों घंटे निगरानी बनी रहे।

दीपक सिंह ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए शंकराचार्य की सुरक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसका उद्देश्य केवल शंकराचार्य की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना है। समर्थक आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे और किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था को इस तरह से विभाजित किया गया है कि हर पाली में प्रशिक्षित और जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि धर्माचार्यों की सुरक्षा राजनीति से ऊपर का विषय है और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-अगर आप भी बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े
इस कदम के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। वहीं, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी कांग्रेस नेताओं के इस प्रयास की सराहना की है और शांति बनाए रखने की अपील की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
