जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के वाराणसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोई महिला नहीं बल्कि एक 14 दिन का मेल बच्चा प्रेग्नेंट पाया गया है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉक्टर्स ने 14 दिन के इस बच्चे का सफल ऑपरेशन कर बच्चे के पेट से 3 अविकसित भूर्ण बाहर निकाले हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे का जन्म के समय वजन 3.3 किलोग्राम था, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब उसका वजन 2.8 किलोग्राम हो गया है.

मऊ का रहने वाला है बच्चा
मऊ के रहने वाले अपने नवजात बच्चे को लेकर बहुत परेशान थे. बच्चे के पिता ने बताया कि जन्म के बाद से ही उसे सांस लेने में दिक्कत और सूजन की शिकायत थी. इसपर मऊ के डॉक्टर्स ने बच्चे को बीएचयू में दिखाने के लिए कहा, जिसपर जन्म के 10 दिन बाद हम बच्चे को लेकर बीएचयू पहुंचे.
अल्ट्रासॉउन्ड से हुआ खुलासा
बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल पहुंचे मऊ के दंपति के बच्चे को डॉ शेत कच्छप ने देखा तो वो भी कन्फ्यूज हुए और बच्चे का अल्ट्रासाउंड करवाया. डॉ शेत कच्छप ने बताया कि अल्ट्रासॉउन्ड में कुछ चीजें बच्चे के पेट में दिखाई दी जिसके बाद सिटी स्कैन करवाया गया. इसमें बच्चे के पेट में तीन अन्य भूर्ण जो की अलग-अलग अवस्था में थे होना पाया गया.
5 लाख में से 1 बच्चे में होती है समस्या
तीन दिन ट्रीटमेंट के बाद सोमवार को सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया. इस दौरान निकाले गए भ्रूण अलग अलग अवस्था में पाए गए.डॉ. ग्रीष्मा ने बताया कि ये बीमारी बहुत ही असाधारण है. 5 लाख लोगों में 1 बच्चे में ऐसी समस्या देखी जाती है. बच्चे के पेट मे भ्रूण उसकी मां की प्रेग्नेंसी के दौरान ही आ जाता है, जो कि विकसित नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का रफ्तार तेज, 79 फीसदी बढ़ा, इन राज्यों में बजी खतरे की घंटी
डॉक्टरों की इस टीम ने किया ऑपरेशन
इस ऑपरेशन में डॉ. रुचिरा के अगुवाई में डॉ. शेत कच्छप, डॉ. चेतन, डॉ. ग्रीष्मा के अलावा एनस्थीसिया डॉ. अमृता, डॉ. आभा और रितिक ने सहयोग किया. बता दें कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में फ्री में इस बच्चे का ऑपरेशन किया गया है.
ये भी पढ़ें-सचिन पायलट आज करेंगे अनशन, विधायकों और मंत्रियों को नहीं बुलाया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
