न्यूज डेस्क
दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। अब तक इस वायरस से करीब 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में ही कोरोना से मरने वालों की संख्या छह हजार के पार हो चुकी है। यहां बीते 24 घंटे में 1169 लोगों की मौत हो गई। जोकि अब तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। यानी की वह ‘स्वस्थ’ हैं उनमें इस जानलेवा बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। ट्रम्प के डॉक्टर सीन कोनली ने दूसरी जांच कराने की कोई वजह नहीं बताई। हालांकि उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की जांच ऐसी तकनीक से की गई जिसने 15 मिनट में ही नतीजे दे दिए।
जाहिर है कि पूरी दुनिया की आधी आबादी कोरोना से प्रभावित हो रही है। इस वजह से 90 से अधिक देशों और विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन, कर्फ्यू लगाए गया हैं और क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। इस भयानक वायरस से लड़ने के लिए दुनिया की आधी आबादी अपने घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।
सबसे ज्यादा मामले यूरोप में
अभी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में सामने आये हैं यहां करीब 5 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इस महाद्वीप में कोरोना वायरस के 508,271 मामले दर्ज किए गए हैं और 34,571 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है जहां 13,155 लोगों की मौत हुई है जबकि स्पेन में 10,003 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थगित हुआ सीओपी 26 सम्मेलन
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते संयुक्त राष्ट्र का होने वाला जलवायु परिवर्तन सम्मेलन ‘सीओपी 26’ स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी ब्रिटेन की सरकार ने दी है. यह सम्मलेन स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में होने वाला था. अब यह सम्मेलन साल 2021 में होगा फ़िलहाल उसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					