
मेरठ। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद चंद्र शेखर उर्फ रावण तबियत बिगड़ने की सूचना आ रही है। चंद्रशेखर को मेरठ के आनंद अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है।
बता दें चंद्रशेखर अपने समर्थकों के साथ 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने देवबंद पुलिस की गाड़ियों को थाने की तरफ आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की।
इसके बाद पुलिस ने धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें कासमपुर से गिरफ्तार किया है और देवबंद के किसी स्कूल में रखा।
समर्थकों ने किया हंगामा
जब पुलिस की गाड़ियां भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को थाने की तरफ लेकर आगे बढ़ने लगी तो उनके समर्थकों ने गाड़िया रोकने की कोशिश की।
गौरतलब है कि इससे पहले भीम चंद्रशेखर ने पीएम नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश से संसद में नहीं जाने देने की बात कही थी। चंद्रशेखर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां पर सपा-बसपा की तरफ से अगर मजबूत प्रत्याशी नहीं उतारा गया तो भीम आर्मी अपना प्रत्याशी उतारने पर विचार करेगी और सपा-बसपा गठबंधन से समर्थन मांगेगी।
साथ ही अखिलेश यादव और मायावती स्वयं नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ते हैं या मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं तो भीम आर्मी उनका समर्थन करेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
