नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल को भेजे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी. दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को चले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. दोनों मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
