
स्पोर्ट्स डेस्क । भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में है। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा रहा लेकिन मोहाली वन डे में उन्होंने 92 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने सात चौके और दो छक्के भी लगाये। इसके साथ ही विश्व कप से पहले रोहित ने एक बार फिर अपने बल्ले की दहाड़ दिखायी है। कोटला में एक बार फिर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर कोटला में उनका बल्ला चल पड़ा तो टीम इंडिया की राह आसान हो जायेगी। रोहित ने अगर यहां पर 46 रन बना लिया तो वन डे क्रिकेट में उनके आठ हाजार रन भी पूरा कर सकता है।

रिकॉर्ड के खेल में रोहित है अव्वल
पिछले काफी सालों से रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजी के सबसे मजबूत कड़ी माने जाते हैं। उन्होंने वन डे क्रिकेट में कई शानदार पारी खेली है। उनकी पारी के बदौलत ने भारत ने कई मुकाबले आसानी से अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने 205 वन-डे की 199 पारियों में 7954 रन बनाया है। इसके साथ ही वह 8000 क्लब में शामिल हो सकते हैं। रोहित अगर कोटला में 46 रन बना लेते है तो वह भारत के नौवें ऐसे खिलाड़ी बन जायेगे, जिन्होंने 8000 रन पूरे किये हैं। इसके साथ ही सौरभ गांगुली ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 200वीं पारियों में ऐसा कारनामा करेंगे। सौरभ गांगुली ने 9 नवंबर 2002 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नागपुर ये रिकॉर्ड बनाया था।
कोहली ने सबसे तेज बनाया था 8000 रन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। उन्होंने सबसे तेज 8000 रन पूरे किये थे। कोहली ने 175 पारियों में यहा कामायाबी हासिल की थी। बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में उन्होंने 8000 रन पूरा करने का गौरव हासिल किया था। इसके आलावा एबी डीविलियर्स ने 182 पारियों तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 217 मैचों की 210 पारियो में 8000 रन पूरा किया था। अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल होने से कुछ कदम दूर है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

